आजादी के अमृत महोत्सव में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के नेतृत्व में आज़ादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव मनाते हुए कमानिया गेट गौरेला से पेण्ड्रा मल्टीपर्पज स्कूल तक तिरँगा यात्रा निकाला गया बाजे गाजे के साथ युवा कार्यकर्ता बरसात के भीगते पानी मे भी डिगे नही और भारत माता के जयघोष के साथ बढ़ते रहे।

मल्टीपर्पज स्कूल के सामने महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने झूमते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने कहा यह तिरंगा यात्रा देश के एकता और अखंडता को अक्षुण रखने व परस्पर प्रेम के साथ मां भारती को परम वैभव तक ले जाने की शुरुआत है आज़ादी के पहले अनेको आक्रांताओं ने हमें खोखला करने का असफल प्रयास किये पर हम हर बड़ी से बड़ी शक्तियों का सामना डटकर किये आगे भी हमे देश की सेवा का अवसर अनेको माध्यम से करते हुए राष्ट्रभक्ति व भारतीय लोकतंत्र के वैभव को वैश्विक पैमाने पर निरन्तर कीर्तिमान रखने कटिबद्ध हैं।


कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया राठौर , समीरा पैकरा , जिला महामंत्री लाल जी यादव , जिला मंत्री नीरज जैन , सन्दीप जायसवाल , प्रणव मरपच्ची , विभा नहरेल , सन्दीप सिंघई , विरेन्द्र पंजाबी , मनीष अग्रवाल , लुसन राठौर , अजय तिवारी , पुष्पेंद्र त्रिपाठी , प्रदीप जायसवाल , अभय वर्मा , सन्नी आगवानी , गणेश जायसवाल , केशव पांडेय , दीपक शर्मा , भावेश केशरवानी , हेमराज राठौर , आयुष पांडेय , प्रखर तिवारी , संजय पाल , लवकेश गुप्ता , प्रखर नामदेव ,पूरन पोर्ते , गौरव वर्मा , आयुष बघेल , मेशेक मसीह , हर्ष देव , संजय अरमो , आदित्य जयसवाल , शिवम् शुक्ला , अरनेस्ट जान , भारत वासुदेव ,राहुल सिंह ठाकुर , सोमेल ठाकुर , अजय सोनवानी , सत्यम शुक्ला , ज्ञान लोहन , गोविंदा ईशु , उमेश संस्कार मिश्रा , बैभव सुमन खुराना , कैफ , बिट्टू , सुभाष सोनकर , अलेनकृत त्रिपाठी , सचिन विश्वकर्मा , शालीन सूर्यवानी , आनंद बजाज , संजीव रजक , अंशुमन वैश्य , रवि राठौर , गोविंदा पाल , भारत पाल , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *