11 लाख के ईनामी 3 नक्सली सहित 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छग शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति तथा छग शासन की ओर से चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना एवं नये खोले ता रहे कैंप के विस्तार के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 8 लाख रुपए का ईनामी गंगालूर एरिया कमेटी, नेशनल पार्क एरिया कमेटी एवं उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी के प्लाटून कमांडर पीपीसीएम प्लाटून नंबर 12 का कमांडर, 2 लाख की ईनामी प्लाटून नंबर 2 की पार्टी सदस्या, 1 लाख के ईनामी जनताना सरकार अध्यक्ष सहित कुल 11 लाख के ईनामी 3 नक्सली सहित 8 नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता को छोड़कर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25-25 हजार रू नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। विदित हो कि वर्ष 2024 में अब तक 178 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वहीं विभिन्न नक्सली वारदतों में शामिल 378 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली चन्दर कुरसम पिता बुड़ता कुरसम निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पीपीसीएम/प्लाटून नम्बर 12 का कमांडर, ईनाम 8लाख रुपए, 2स्थाई वारंट लंबित, वर्ष 2003 से सक्रिय। मंगली पोटाम ऊर्फ क्रांति पति सुदरू पूनेम निवासी पुसनार गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून नम्बर 02 पार्टी सदस्य, ईनामी 2 लाख रुपए, वर्ष 2009 से सक्रिय। आयतू कोरसा पिता पोरिया कोरसा निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत मनकेली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनामी 1 लाख रुपए, 18 स्थाई वारंट लंबित, वर्ष 1994 से सक्रिय। रामू लेकाम पिता हुंगा लेकाम निवासी आईपा पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, बैनपल्ली आरपीसी सीएनएमस अध्यक्ष, वर्ष 2006 से सक्रिय। महेश यादव ऊर्फ आपू पिता लक्ष्मण निवासी मल्लूर राउतपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, बुरजी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन कमाण्डर, वर्ष 2003 से सक्रिय। सुदरू हेमला ऊर्फ पोटटी पिता बुदरू हेमला निवासी काकेकोरमा कर्रेपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदेड़ा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमांडर ,4 स्थाई वांरट लंबित, वर्ष 2009 से सक्रिय। हुंगा डोडी पिता सोमा डोडी उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोत्तागुड़ा बिटिलपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पुसबाका आरपीसी अन्तर्गत सीएनएम उपाध्यक्ष, वर्ष 2011 से सक्रिय। सुरित यादव ऊर्फ सुरेश पिता आयतू राम यादव निवासी मल्लूर राउतपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, बुरजी आरपीसी अन्तर्गत जनताना सरकार सदस्य/आर्थिक शाखा अध्यक्ष, वर्ष 2006 से सक्रिय रहे, सभी 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *