जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली में प्रार्थी अरुण कुमार वर्मा निवासी हाटकचौरा के द्वारा अज्ञात साधुओं द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम देकर सोने की चैन लेकर भागने की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य डाटा से उक्त आरोपीय का मारुति इको सफेद रंग क्रमांक एमपी 09 डीसी 5527 मे भागना पता चला। उक्त आरोपियों को आंध्रप्रदेश के थाना नंदीगामा जिला कृष्णा से आंध्रप्रदेश पुलिस के सहयोग से ठगी के 6 अरारेपियों सोहन नाथ पिता सुरेश नाथ, शंकर नाथ पिता उत्तम नाथ, सुरेश नाथ पिता स्व. रामनाथ, विक्की नाथ पिता उत्तम नाथ, बालू कोर पिता बादया कोर एवं हेमू नाग पिता हरचंद नाग सभी निवास जिला खरगौन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों से पूछ-ताछ पर उन्होने जुर्म स्वीकार किए तथा उनके कब्जे से 8 ग्राम का सोना का चैन जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 60 हजार रूपये बरामद किय गया। आरोपी सुरेश नाथ उम्र 40 वर्ष के ऊपर देश भर में कुल 25 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।