गुम मोबाइल फोन का उपयोग कर 1 लाख 49 हजार की धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर थाने में कौशल पांडे की गुम मोबाइल फोन का उपयोग कर चार आरोपियों ने मिलकर 1 लाख 49 हजार 611 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों थबीर कुमार उर्फ संजू नाग, राजेश कश्यप उर्फ कालू, लिंगराज मिरगान एवं ललित कुमार मिरगान को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो बस्तर और दो ओडिशा के निवासी हैं। गिरफ्तार चारो आरोपियों ने सड़क पर मिले मोबाईल फोन का उपयोग कर रकम निकाली और आपस में बांट लिया।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल ने बताया कि लगभग दो महीने पहले भानपुरी से जगदलपुर लौट रहे कौशल पांडे नामक युवक की मोटर साइकिल कवि आसना के पास स्लिप होने से गिर गई, जिसके कारण उनका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया। घर पहुंचने पर उन्हें फोन गुम होने का पता चला। उन्होंने घटनास्थल पर वापस जाकर फोन तलाशने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं मिला। इसके बाद प्रार्थी कौशल पांडे ने बस्तर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रार्थी कौशल पांडे की रिपोर्ट पर जांच में पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके खोए हुए फोन का दुरुपयोग कर उनके बैंक खाते से 1जून को 50 हजार रुपये और 3 जून को 99 हजार 611 रुपये निकाल लिए। कुल 1 लाख 49 हजार 611 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की और संदिग्ध थबीर कुमार उर्फ संजू नाग निवासी कोलचुर खासपारा, थाना बस्तर को गिरफ्तार कर पूछताछ में संजू ने अपने साथी राजेश कश्यप उर्फ कालू निवासी कोलचुर खासपारा और दो अन्य आरोपियों लिंगराज मिरगान व ललित कुमार मिरगान दोनों निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा, थाना कोसागुमड़ा, जिला नवरंगपुर, ओडिशा के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम देने की बात कबूल कर लिया है। आरोपियों ने सड़क पर मिले फोन का उपयोग कर धोखे से रकम निकाली और आपस में बांट लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *