असली नाम-पता छिपाकर बस्तर के अनुसूचित क्षेत्र में रह रहे पश्चिम बंगाल, बिहार के 23 संदिग्ध जेल दाखिल

कोण्डागांव। जिले के पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध लोगो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक कौशेलेन्द्र देव पटेल के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन जांच की गई जिस पर असली नाम-पता छिपाकर बस्तर के अनुसूचित क्षेत्र में रह रहे पश्चिम बंगाल, बिहार के 23 लोगो के संदिग्ध पाये जाने पर इस्तागासा तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, इसमें लगभग सभी पश्चिम बंगाल, बिहार के जाति मुस्लिम पाये गये हैं। जिनका जेल वारण्ट बनने से आज सोमवार को केन्द्रीय जेल जगदलपुर दाखिल किया गया। गिरफ्तार 23 संदिग्धों में जिन्हे जेल भेजा गया है, इसमें कितने बंगलादेशी या रोहिंग्या है, यह जांच का विषय है।बस्तर के आदिवासी बाहूल्य पांचवी अनुसूचित क्षेत्र की डेमोग्राफी को बचाने के लिए इस तरह की सघन जांच संपूर्ण बस्तर संभाग में किये जाने की आवश्यकता है। इस विषय पर बस्तर संभाग के हिंदू संगठन पुलिस को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग कर चुका है, जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाार कोण्डागांव थाना क्षेन्तार्गत 23 संदिग्धों को जो अपनी उपस्थिति छिपा रहे थे, उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और जो अपना असली नाम व पता छिपा रहे थे, कडाई से पूछताछ करने पर सभी ने अपना अपना नाम व पता बताए, जिनका आचरण संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुये संदिग्ध व्यक्तियों के सदाचार बनाये रखने धारा 128 बीएनएसएस (109 जाफौ.) का इस्तागासा तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिनका वारण्ट बनने से केन्द्रीय जेल जगदलपुर में दाखिल किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही सउनि. रामकृष्णा जैन, गनपत कश्यप, आरक्षक 407 तोमेश ठाकुर आर. 596 सुखीराम राजपुत का योगदान रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार 23 संदिग्धों में जिन्हे भेजा गया जेल नीछारूद्दीन शेख पिता आयुबनबी शेख जाति मुसलमान उम्र 30 वर्ष साकिन पलीतापारा थाना शक्तिपुर जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल। फारमुझ अली पिता बुलमजुम सेख जाति मुस्लिम उम्र 40 वर्ष साकिन सितेश नगर थाना लालगोला जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल। आजीजून सेख पिता रफिक सेख जाति मुस्लिम उम्र 39 वर्ष साकिन चौर गैसपुर बालीपाडा थाना लालगोला जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल। सिराजुदीन सेख जाति मुस्लिम उम्र 32 वर्ष निवासी भुपेन्द्र नगर थाना सागरदीधी जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल। मुफीजूल सेख पिता नाजिम सेख जाति मुस्लिम उम्र 38 वर्ष साकिन हालिम बाघ थाना सागरदीधी जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल। सलाम खान पिता खुदाबाक्स जाति मुस्लिम उम्र 45 वर्ष साकिन मोहल्ला थाना खेतु ग्राम जिला पूवोवर्धामान पश्चिम बंगाल। एमडी झाहिरूद्दीन पिता फजोरअली जाति मुस्लिम उम्र 31 वर्ष निवासी टेगोडीपारा थाना सागरदीधी जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल। अलीउजमान पिता नुरुल हक जाति मुस्लिम उम्र 26 वर्ष निवासी गौरीपुर थाना सागरदीधी जिला मुरदीबाद पश्चिम बंगाल। अब्दुल खाबीर पिवता इन्साद अली जाति मुस्लिम उम्र 32 वर्ष निवासी सीतेश नग थाना लालगोला जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल। खुर्शीद अली पिता मुरशीद अली जाति मुश्लिम उम्र 26 वर्ष निवासी भुपेन्द्र नगर थाना सागरदीधी जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल। फिरोज मोमीन पिता अफराजुल मोमीन जाति मुस्लिम उम्र 26 वर्ष साकिन छोटा मोहदीपुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल। शेख मुख्तार पिता शेख तैयब जाति मुसलमान उम्र 48 वर्ष साकिन बिरननिया थाना भौसी जिला बाका बिहार। मो. रीहान पिता स्व. शेखअजीत उम्र 30 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी लिलादा थाना पोडईया गोडा झारखण्ड। सावली बिल्डर पिता रघुवंशी उम्र 33 वर्ष ग्राम निसार थाना असवार जिला भिण्ड मध्यप्रदेश। राजु जाटव पिता श्रीराम उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम चतरेसपुर थाना मोट जिला झांसी उत्तरप्रदेश। सननाम पिता हुकुम सिह उम्र 35 वर्ष निवासी निसार थाना हसवार जिला भिण्ड मध्यप्रदेश। कुलदीप सिंह पिता महिपाल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी राहुनगली थाना बोरपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश। दीपक चौहान पिता रामचन्द्र चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम व्यावरा थाना व्यावरा जिला राजगढ़ मप्र. ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश। ब्रजमोहन पिता अमृतलाल उम्र 36 वर्ष निवासी ब्यावरा थाना। जनैल सिंह पिता महीपाल सिंह दिगवा उम्र 32 वर्ष निवासी जिला कैसली उत्तरप्रदेश राहोरंगली थाना नोरपुर तहसील चांदपुर। इंजिमामुल हक पिता मकसूद मिया उम्र 20 वर्ष निवासी चांदडिही थाना कुण्डा जिला देवघर झारखण्ड। जसमुददीन अंसारी पिता मस्लिम अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी लिलादा थाना पोडयाहाट जिला गोडडा झारखण्ड। मो. इरशाद आलम पिता मो. शाहजहां खान उम्र 24 वर्ष निवासी मडवाभरड थाना बौसी जिला भांका बिहार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *