एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र में 2 नकाबपोशों ने लूट की कोशिश, दादी ने छीनी कट्टा तो मार दी गोली

जशपुरनगर। मंगलवार की सुबह एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र में 2 नकाबपोशों ने लूट की कोशिश करते हुए संचालक संजू गुप्ता को गोली मार रहे थे कि उसकी दादी 65 वर्षीय उर्मिला गुप्ता ने कट्टा छीन लिया जिस पर हमलावरों ने वृद्ध महिला को ही गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल संचालक को कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए नकाबपाोशों की तलाश शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे के लगभग कांसाबेल थानांतर्गत बटइकेला, टोंगरीटोला गांव में एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर संचालक की दादी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं संचालक संजू घायल है जिसे कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो हमलावर नकाबपोश थे, जो मोटरसाइकिल में आये और सीधे दुकान में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश करने लगे। जब नकाबपोश ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजू गुप्ता को गोली मार रहे थे तो उसकी दादी ने बहादुरी दिखाते हुए कट्टा को छीनी, जिससे हमलावरों ने 65 साल की वृद्ध महिला उर्मिला गुप्ता को गोली मार दी। वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद एसपी स्वयं मामले की जांच में जुट गए हैं और नाकेबंदी कर लगातार सर्चिग की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक छोडकर फरार हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *