हाईकोर्ट के न्यायाधीश सहित 11 हुए कोरोना संक्रमित

बिलासपुर। हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश सहित 11 लोग जिले में कोरोना से संक्रमित पाए गए उन्हें दवा दी गई है और वे होम आइसोलेशन में आराम कर रहे हैं। इस बीच न्यायाधीश को अपोलो अस्पताल में भर्ती करने की अफवाह फैली थी, जो गलत निकली। स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रखे हुए है और लोगों से सतर्क रहने, लेकिन घबराने की जरूरत न होने की बात कह रहा है।