गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : : – मरवाही वनमंडल जहाँ की पहचान भालू है अब यही पहचान इस क्षेत्र के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है जहाँ आये दिन भालुओं के हमले की शिकायतें बनी ही रहती है जिसके निदान के लिए न तो कोई ठोस पहल नजर आती है .
दरअसल मामला मरवाही के सेमरदर्री का जहाँ बीते दिन खेतो की रखवाली के लिए गए लखन सिंह का सामना एक साथ तीन भालुओं से हो गया और भालुओं ने लिखन सिंह पर प्राणघातक हमला कर सिर और चेहरे को बुरी तरह नोच डाला इसके साथ ही ग्रामीण को पैरों में भी गंभीर चोटे आई .
उक्त घटना की जानकारी 112 को लगते ही तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई सूचना प्राप्त होते ही ड्यूटी पर उपस्थित मेडिकल स्टाफ ईएमटी गणेश्वर प्रसाद , 108 चालक जितेंद्र चतुर्वेदी के साथ मौके पर पहुँचकर गंभीर स्थिति देखते हुए आपातकाल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई इसके साथ ही इआरसीपी के सहयोग से जरूरी दवाइयां फ्लूइड देते हुए मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया .
अभी ग्रामीण की स्थिति काफी गम्भीर है जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है .