महिला जेल प्रहरी ने सहायक जेल अधीक्षक व उनके पति पर गंभीर आरोप लगाकर, कलेक्टर से की शिकायत

कांकेर। जिला जेल कांकेर में तैनात मुख्य महिला प्रहरी प्रतिमा बघेल ने महिला सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव और उनके पति बालकृष्ण चिन्ना पर प्रताडऩा सहित कई संगीन आरोप लगाते हुए, मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई है। मुख्य महिला प्रहरी ने सहायक अधीक्षक के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच, पृथक महिला प्रवेश द्वार की पुनर्बहाली, और सम्मानजनक कार्य वातावरण की बहाली की मांग की है। उन्होंने कांकेर कलेक्टर को प्रेषित लिखित शिकायत में सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव पर मानसिक और कार्यस्थल पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रेणु ध्रुव और उनके पति बालकृष्णा चिन्ना द्वारा कैदियों के परिजनों से अवैध वसूली की जाती है। आरोप है कि, मोटी रकम लेकर कैदियों को उनके परिजनों से मिलने, उन्हें खाना, मोबाइल फोन जैसी सुविधाएं देने की छूट दी जाती है। इतना ही नहीं, आरोपों के अनुसार रेणु ध्रुव के पति, जो जेल स्टाफ का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी जेल परिसर में घुसकर दबाव बनाते हैं और कर्मचारियों से दुव्र्यवहार करते हैं । इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद कांकेर जेल प्रशासन सुर्खियों में आ गया है।
मुख्य महिला प्रहरी प्रतिमा बघेल ने शिकायत में बताया कि जेल में संचालित महिला खंड में आने-जाने के लिए पृथक महिला गेट का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन सहायक जेल अधीक्षक ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए महिला प्रवेश द्वार को बंद कर पुरुष खंड से आना-जाना करवा रही हैं। रास्ते में पुरुष कैदियों का शौचालय व स्नानागार है, जिससे उन्हें आने-जाने में शर्मिंदगी महसूस होती है। इसके साथ सहायक जेल अधीक्षक पर आरोप लगाया कि वे किसी भी समय महिला वार्ड में आकर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को सोते रहते हो, गप्पे मारते रहते हो, बैठे रहते हो बोलकर महिला वार्ड बंद, या फिर सबका स्थानान्तरण करने की धमकी देती है। इसके साथ ही सबका गोपनीय चरित्रावली खराब करने की भी धमकी देती है। मुख्य महिला प्रहरी प्रतिमा बघेल ने बताया कि महिला वार्ड में शौचालय, बाथरूम जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इसके साथ महिला कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान स्वयं के उपयोग के लिए नाश्ता, दवाई, पेन, पानी, पैड, रूमाल, चश्मा जैसी सामग्री कैरी बैग में लाने से मना कर दिया गया, इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *