कोंड़ागांव। केशकाल में ग्राम धनोरा के ध्रुवापारा में बना पुल बह गया है, पुल बहने से कई गांव प्रभावित हो गए हैं। पुल बहने की जानकारी मिलते ही केशकाल एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की वजह से आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में खासतौर पर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो रही है।