आकाशीय बिजली से मृत 8 लोगों को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

00 हर कोई था घटना से स्तब्ध,परिवार के सदस्यों के थम नहीं रहे आंसू
राजनांदगांव। आकाशीय बिजली से मृत मनगट्टा और जोरातराई के स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मंगलवार दोपहर को अंत्येष्टि कर दी गई। सोमवार दोपहर को आसमान से कहर बनकर टूटे बिजली से एक खंडहरनुमा भवन में बारिश से बचने ठहरे 5 विद्यार्थियों समेत 8 लोगों की जान चली गई। इस बीच जिला प्रशासन ने मृतकों के लिए 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि जारी की है। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत कई नेता परिजनों पर टूटे कहर पर ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे।
श्री सिंह ने प्रशासन द्वारा जारी किए गए आर्थिक सहायता का चेक भी परिजनों को सौंपा।
इस प्राकृतिक आपदा के शिकार होने वाले विद्यार्थियों और ग्रामीणों की मौत की खबर से पूरा इलाका सिहर उठा। एक ही जगह सभी 9 में से 8 की आकाशीय बिजली ने जान ले ली, वहीं एक जख्मी हालत में अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।
मनगट्टा में जहां 4 विद्यार्थियों की अंत्येष्टि की गई, वहीं जोरातराई में एक विद्यार्थी और दो ग्रामीणों तथा कोपेडीह में एक ग्रामीण की भी अंत्येष्टि की गई। आकाशीय बिजली के चपेटे में आए विद्यार्थियों की मौत की खबर से परिजन खुद को सम्हालने की स्थिति में नहीं थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मृत छात्रों में रवि पटेल, शशिकांत साहू, शरद साहू और पीयूष साहू एक ही गांव मनगट्टा के रहने वाले थे। वहीं एक अन्य छात्र नीतिन धनकर जोरातराई का रहने वाला है। जबकि दो मजदूर अनिल साहू और चुम्मन साहू भी जोरातराई के रहने वाले थे। एक ग्रामीण कोपेडीह गांव का रहने वाला था। इस तरह 8 लोगों की कल आकाशीय बिजली के कहर से जान चली गई।इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव को देखकर माता-पिता और रिश्तेदार बिलख पड़े। मनगट्टा में 4 विद्यार्थियों की एक साथ चिता देखकर हर किसी के आंख में आंसू भर आए। मनगट्टा और जोरातराई में आज सभी को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण पहुंचे। लोगों की उपस्थिति इस बात की गवाह थी कि यह हादसा किसी कहर से कम नहीं था।
अंत्येष्टि में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, सुरेन्द्र दास वैष्णव, विवेक वासनिक, जिला भजापा अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *