70 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ अग्रबंधु हुए सम्मानित

00 अशोका रत्न में मनाया गया अग्रसेन जयंती
रायपुर। अशोका रत्न वीआईपी स्टेट कॉलोनी के मंदिर प्रांगण में अग्रसेन जयंती मनाया गया। इस दौरान 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अग्रबंधुओं का मुख्य अतिथि एडिशनल डीजीआई विनोद अग्रवाल सम्मान किया गया। इसके अलावा 90 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले प्रतिभावान बच्चो का भी सम्मान किया गया।
प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल व सयोजिका ममता गर्ग ने बताया कि समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अशोका रत्न वीआईपी स्टेट कॉलोनी के मंदिर प्रांगण में ें अग्रसेन जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चो के लिए हेड पेंटिंग, किड्स फैंसी ड्रेस, किड्स डांस, श्लोक उच्चारण, गेम्स एवं एक्टिविटी प्रतियोगिता रखी गई। महिला मंडल के द्वारा टूटिया की ठिठौली, फायर लेस कुकिंग, मिलिट कुकिंग, हल्दी फंक्शन की ज्वेलरी, अनमोल रिस्तो को कैसे सम्हाले प्रतियोगिता हुई। सह सयोजिका वंदना अग्रवाल के द्वारा ग्रुप डांस किया गया। अयोध्या में राम भगवान के आगमन पर महिला मंडल द्वारा भक्ति मय नृत्य प्रस्तुत किया गया, राम आयेंगे तो दीप में जलाऊंगी दिवाली में मनाऊंगी गाने पर महिलाएं अपने आप को थिरकने से रोक नहीं सकी।
ज्योति अग्रवाल ने बताया कि इसी के साथ 90 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया गया। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग अग्रबुधओं जिसमें सयोजिका ममता गर्ग, सह सयोजिका वंदना अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, उपाध्यक्ष संगीता मित्तल, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल, मोहल्ला समिति के सयोजक अजय अग्रवाल, सहसयोजक अनूप अग्रवाल, युवा मंडल के संयोजक शुभम चौधरी, सह संयोजक आदित्य जैन, युवती मंडल से संयोजक नियति अग्रवाल, सहसंयोजक चार्मी अग्रवाल शामिल थे जिसका सम्मान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *