गुरु नानक सॉ मिल में रेड, पेड़ का गोला और चिरान जब्त

बिलासपुर। बिलासपुर वन मंडल के उड़नदस्ता दल ने शहर के आरा मिलों की जांच की। इस दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरु नानक सॉ मिल को सील कर दिया है। यहां, प्रतिबंधित टर्मिलेनिया (अर्जुन) पेड़ का गोला और चिरान मिला। वन विभाग की टीम ने सॉ मिल में मौजूद स्टाफ से जब्त गोलों और चिरान के वैध दस्तावेज मांगे, जिसे प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले में वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, वन विभाग को पिछले कुछ महीनों से आरा मिल में गड़बड़ी और अवैध रूप से इमारती लकड़ी की खरीद-बिक्री कर चिरान और सिलपट बनाने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके आधार पर रेंज अफसर शुभम मिश्रा ने उड़नदस्ता दल को शहर के सभी आरा मिल की औचक जांच करने के निर्देश दिए। जिसके बाद उड़नदस्ता प्रभारी, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड की मौजूदगी में टीम ने शनिचरी बाजार में मछली मार्केट के पीछे स्थित गुरुनानक सॉ मिल में दबिश दी।
इस कार्रवाई के दौरान आरा मिल की तलाश ली गई, जहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित टर्मिलेनिया चिरान और गोला बरामद किया गया। जिसे जब्त कर वन अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग के अनुसार जांच पूरी होने तक सॉ मिल सील रहेगी। आगे भी आरा मिलों की जांच और कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *