शहीद महेंद्र कर्मा विवि के सभी कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षा 29 से

जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों व मुख्य कैंपस के यूटीडी में है जुलाई-दिसंबर 2025 सत्र की सेमेस्टर परीक्षा 29 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है। सभी पाठ्यक्रमों के विभिन्न सेमेस्टर के रेगुलर, प्रायवेट, भूतपूर्व, प्रमोटेड इत्यादि मोड के परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड विवि के वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। संशोधित समय सारिणी भी वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है। विद्यार्थी एडमिटकार्ड और अपडेटेड टाइम टेबल के अनुसार पेपर की निर्धारित तारीख अपने परीक्षा संस्थान में भी पता कर सकते हैं। ज्ञात हो कि 20 से 27 दिसंबर के बीच होने वाली परीक्षा की तारीख परिवर्तित हुई थी। उसके लिए अलग तारीख निर्धारित किया गया था। वहीं 29 दिसंबर से होने वाली परीक्षा पूर्व में जारी समयसारिणी के अनुरूप ही होगी। विवि ने सुरक्षा के साथ 47 परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए उत्तर, मध्य एवं दक्षिण बस्तर के लिए तीन उडऩदस्ता दल का गठन किया है। निजी कॉलेजों के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *