डोडीमरका में नवीन सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैम्प की स्थापना की गई

बीजापुर। जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडीमरका में नवीन सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैम्प की स्थापना की गई। यह कैम्प बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी., दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन तथा बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में डीआरजी, जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 7वीं वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा स्थापित किया गया है।
कैम्प की स्थापना छत्तीसगढ़ शासन की नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत की गई है, जिससे नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूती मिलेगी। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और कड़ाके की ठंड के बावजूद सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस और उच्च मनोबल का परिचय देते हुए कैम्प की स्थापना की। यह उपलब्धि सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भोपालपटनम् से फरसेगढ़, सेण्ड्रा और गढ़चिरौली को जोडऩे की दिशा में यह कैम्प एक अहम कड़ी साबित होगा। आने वाले समय में नेशनल पार्क क्षेत्र के सुदूर गांवों तक सड़क और अन्य आधारभूत सुविधाएं पहुंचने का रास्ता खुलेगा। इस दौरान एएसपी चंद्रकांत गवर्ना, उपएसपी मनोज तिर्की, हरिश पाटिल, सुदीप सरकार (ऑप्स) और अनुभागीय अधिकारी फरसेगढ़ अमन लखीसरानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए आज रविवार को बताया कि वर्ष 2024 से अब तक बीजापुर जिले में कुल 29 नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किए जा चुके हैं। इन प्रयासों के चलते बीजापुर जिले में 923 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, 221 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए और 1100 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह आंकड़े जिले में स्थायी शांति की दिशा में बड़ी उपलब्धि माने जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *