बेस्ट सुहिणी सोच अवार्ड से नवाजी गई भिलाई की सुषमा व बिलासपुर के किशोर

00 माही बुलानी और इशानी तोतलानी को बेस्ट ऑफिसर और दृष्टि मंगलानी को बेस्ट न्यू मेम्बर अवार्ड
रायपुर। सुहिणी सोच संस्था का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का षष्टम शपथ ग्रहण समारोह विमतारा,शांति नगर में शाम 6:00 से आयोजित किया गया जिसमे नवनिर्वाचित अध्यक्ष पल्लवी चिमनानी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष माही बुलानी, सचिव रेणू कृष्णानी के दस नए सदस्य भी शामिल थे जिन्होंने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। बेस्ट सुहिणी सोच सिंधी महिला अवार्ड सुषमा जेठानी भिलाई को एवं बेस्ट सुहिणी सोच सिंधी पुरुष अवार्ड किशोर नागदेव बिलासपुर को दिया गया। बेस्ट न्यू मेम्बर अवार्ड दृष्टि मंगलानी को दिया गया। बेस्ट ऑफिसर के रूप में माही बुलानी एवं ईशानी तोतलानी को अवार्ड दिया गया।
मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी ने बताया कि 5 नए उपाध्यक्ष बनाए गए जिसमें जूही दरयानी-सांस्कृतिक और मनोरंजन ईशानी तोतलानी-सामाजिक, महक होतवानी-ट्रेनिंग दृष्टि मंगलानी-बिज़नेस जागृति जोतवानी-ग्रोथ और डेवलपमेंट, आरती मयानी को कोषाध्यक्ष तथा गीत मेघानी को सह कोषाध्यक्ष, ज्योति बुधवानी और रेखा पंजवानी को मीडिया प्रभारी का पद दिया गया। कृतिका बजाज और मनीषा रामानी ग्रीटर का पद सम्हालेंगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संत साँई श्री युधिष्ठिर लाल जी एवं भाभी मां दीपिका ने कहा कि आपस में सदस्यों की एकता और काम के प्रति लगन ही संस्था को ऊंचा उठाती है। उन्होंने पूरी टीम को प्रोत्साहित किया एवं आशीर्वाद दिया। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि सुहिणी सोच संस्था भाषा, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यापार, रिश्तों, मनोरंजन और जागरूकता के लिए जो कार्यक्रम समाज के हर वर्ग के लिए बच्चों से बुजुर्गों तक करती है वो काबिले तारीफ है। भाजपा जिला महामंत्री सुषमा जेठानी ने कहा कि अगर स्त्री में कुछ करने का जज्बा हो तो वह ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल कर सकती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी,भाजपा जिला महामंत्री सुषमा जेठानी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सुहिणी सोच के मेंटर सीए चेतन तारवानी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *