जांजगीर-नैला श्याम मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच का भव्य स्वागत

मंदिर की भव्यता और सेवा ही सेवकों की पहचान श्री श्री 1008 जयानंद महाराज

जांजगीर-नैला श्याम मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच का भव्य स्वागत

मंदिर की भव्यता और सेवा ही सेवकों की पहचान श्री श्री 1008 जयानंद महाराज

जांजगीर-नैला : – छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जांजगीर नैला श्याम मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। मंच के प्रतिनिधि मठों, मंदिरों और आश्रमों का दौरा कर सभी सनातनियों को एक मंच पर लाने के अभियान के तहत यहां पहुँचे थे। मंदिर समिति के अध्यक्ष नारायण गोयल, राज गौरव गोयल, सुमित बाजाज एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का आत्मीय सत्कार किया।

प्रतिनिधियों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से भेंट कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच से जुड़कर सनातन धर्म को मजबूत बनाने की अपील की। मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं मंडलेश्वर अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी श्री श्री 1008 श्री जयानंद महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी सुजीतनंद महाराज, तथा आदि शक्ति सेना एवं राधा फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती सरिता सिंह का विशेष रूप से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री श्री 1008 श्री जयानंद महाराज ने कहा कि – आज समय की मांग है कि सभी सनातनी एक मंच पर आएँ और सनातन धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करें। श्याम मंदिर की भव्यता और सुंदरता देखकर सेवा भाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है यही कर्तव्यनिष्ठ सेवकों की असली पहचान है।

जयानंद महाराज ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से संगठन से जुड़ने का अनुरोध भी किया और कहा कि सामूहिक प्रयास से ही धर्म और समाज की सुरक्षा संभव है।

श्याम मंदिर प्रांगण में हुआ यह आयोजन आध्यात्मिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *