बस्तर ओलंपिक में पूर्व मंत्री के सौजन्य से भोपालपटनम में सजी संगीतमय संध्या

बीजापुर। बस्तर ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के तहत शनिवार की रात भोपालपटनम नगर में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के सौजन्य से पवन म्यूजिकल ग्रुप, जगदलपुर द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। संगीतमय माहौल में उपस्थित नगरवासी और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों ने संगीत की सुरधारा में झूमते हुए शाम का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा स्वयं भी मंच पर उपस्थित रहे और विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ उत्सव का उल्लास साझा किया। कार्यक्रम में विविध गीतों और प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। लोगों ने देर रात तक संगीत और नृत्य का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष पेरे पुलैया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता कोरम, भाजपा जिला मंत्री जागर लक्ष्मैया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता कुडेम, जिला पंचायत सदस्य शंकरैया मांडवी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री बिलाल खान, गोविन्द, साईं शेट्टी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बस्तर ओलंपिक के तहत आयोजित यह सांस्कृतिक संध्या न केवल खेल भावना का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में उत्साह और एकता का भी संदेश दे गई।










