भाजपा जिला अध्यक्ष पर पत्रकार को धमकी देने का आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दंतेवाड़ा। जिले के पत्रकार संघ ने भाजपा जिला अध्यक्ष पर पत्रकार को धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर आज शनिवार को दंतेवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नाम भी पत्र लिखकर पत्रकार संघ ने कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि अतिक्रमण की खबर प्रकाशन के बाद एक पत्रकार को धमकी मिली थी। फिलहाल दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जांच की बात कही है। बस्तर जिला पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारें का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने पर वे आंदोलन करेंगे। संघ का कहना है कि इससे पहले भी खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी, इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।










