सुरक्षा बलों को देख डेरा छोड़कर भागे नक्सली, बड़ी मात्रा में विस्फोटक व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद

कोंड़ागांव। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखाबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सरहदी ग्राम उसेली, जबकसा, अडेंगा, डुवाल व आस-पास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है।उक्त सूचना पर थाना ईरागांव से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व बीडीएस की संयुक्त टीम ग्राम उसेली, जबकसा, अडेंगा, डुवाल व उसके आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान जबकसा पहाड़ी पहुंचने से पूर्व ही नक्सलियों को पुलिस के आने की सूचना प्राप्त हुई जिससे नक्सली पुलिस को आता देख आनन-फानन में अपना डेरा छोड़ कर भाग खाड़े हुए । इसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा जबकसा पहाड़ी का घेराबंदी कर सुरक्षा पूर्वक सर्चिग करने पर उनके डेरा से भारी मात्रा में विस्फोटक व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के बरामद विस्फोटक व दैनिक उपयोगी सामग्री में प्रेशर कुकर आईईडी मय डेटोनेटर 03 नग प्रत्येक में लगभग 04 किग्रा.वजनी आईईडी, अमुनियम नाइट्रेट (पैरोटेकनिक) 07 कि.ग्रा., मल्टीमीटर 02 नग, मेल फिमेल इलेक्ट्रानिक प्लग 52 नग, एम-सील 01 नग, आईईडी स्वीच 02 नग, वेल्को पट्टी 01 बण्डल, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 03 नग, लाल कपड़ा 03 नग, पेंट बॉटल 02 नग, आईईडी फ्लेश स्वीच 02 नग, तीर बम 05 नग, डिस्टेम्पर 01 पैकेट, इलेक्ट्रिक वायर बण्डल 10 नग, चश्मा 02 नग, पॉलिथिन 03 नग, सेल बड़ा 118 नग, रिमोट बैटरी 25 नग, सेफ्टी फयूज (कर्मशियल)- 02 मीटर, रिमोट बटन बैटरी 20 नग, प्रेगनेंसी किट 01 नग, टाईगर बम 22 पैकेट, मलेरिया किट 01 नग, सेलो टेप 21 नग, टिफिन सेट 05 नग, फेविकोल 02 नग एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्रियां बरामद की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *