तारलागुडा पोटाकेबिन में मलेरिया से हुई छात्रा की मौत की जांच के लिए कांग्रेस ने गठित की समिति

रायपुर। बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम-तारलागुडा पोटाकेबिन में कक्षा-दूसरी में अध्ययनरत छात्रा की मलेरिया से हुई मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्रीमती नीना रावतिया उददे के नेतृत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जो अविलंब प्रभावित, पोटाकेबिन का दौरा कर पीडि़तों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट/चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे।
जांच समिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री श्रीमती नीना रावतिया संयोजक बनाई गई हैं वहीं श्रीमती सरिता चापा, श्रीमती पार्वती कश्यप, श्रीमती संतकुमारी मंडावी, श्रीमती गीता कमल, श्रीमती निर्मला मरपल्ली, सुश्री अनिता तेलम, श्रीमती बोधी ताती तथा श्रीमती रिकी कोराम सदस्य होंगी।










