आरिश चौबे ने विदर्भ ओपन पिक्लबॉल में जीता दोहरा खिताब

रायपुर। ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में नागपुर पिक्लबॉल एसोसिएशन द्वारा विदर्भ ओपन पिक्लबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के आरिश आगा चौबे को दोहरी सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने बॉयज अंडर 14 सिंगल्स के फाइनल में महाराष्ट्र के अर्णव ख़मकर को 21-15 से हराकर सिंगल्स का खि़ताब जीता। वही मिक्स डबल्स फाइनल में आरिश एवं आराध्या की जोड़ी ने जीवांश और आर्या को 21-16 से हराकर खिताब जीता।










