एक माह पहले जमीन विवाद में हुई हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर जिले के थाना मारडूम के चौकी ककनार क्षेत्र अंर्तगत 7 जून को ग्राम ककनार में एक महीने पहले हुए हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की वरदात को ग्राम कोटवार जगतु राम मौर्य ने अपने एक साथी पूरनधर के साथ मिलकर की थी। हत्या करने से पहले जमकर मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया था। वहीं आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शाव को मृतक के घर के बाहर फंदे से लटका दिया था। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उनका झूठ बेनकाब हो गया। इस मामले में एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि जमीन को लेकर इनके बीच विवाद हुआ और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया । दोनों आरोपियों जगतु राम मौर्य एवं पूरनधर को गिरफ्तार कर कायर्वही के उपरांत गुरूवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड़ में जेल दाखिल कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जून को ककनार गांव में देवी जात्रा में आए जगबंधु कश्यप और कोटवार जगतु राम मौर्य के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। मौके पर लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत करा दिया था। उसी रात जगतु राम ने अपने साथी पूरनधर के साथ मिलकर सुनियोजित योजना बनाकर दोनों अरोपियों ने जगबंधु को पेड़ से सल्फी निकालने के बहाने वे अपने साथ लेकर गए। रात करीब 12 बजे दोनों ने जगबंधु की जमकर पिटाई की। पहले एक ने जगबंधु को पकड़ा और दूसरे ने अपने घुटने से उसके प्राइवेट पार्ट पर कई वार किए। एक थकता दो दूसरा जगबंधु को पीटता। उसे जमीन पर पटक-पटक कर बुरी तरह से पीटा गया। फिर जब वह बेहोश हो गया तो उसके सीने पर चढ़कर पैरों से भी रौंदा, जिससे जगबंधु की मौत हो गई। अपने इस अपराध को छिपाने के लिए दोनों आरोपियों ने रात में ही शव को बाइक से मृतक के घर लेकर गए। चोरी-छिपे उसके घर में घुसे और शव को बरमदे में फंदे पर लटका दिया। सुबह परिजनों ने जगबंधु का शव देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कुछ दिनों के बाद जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला निकला। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच शुरू की। पुलिस को जांच पता चला कि जगबंधु का कोटवार जगतु के साथ जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में उसने सारा राज खोल दिया। पुलिस को उसने बताया कि पूरनधर के साथ मिलकर उसने हत्या की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *