मुखबीर के शक में ग्रामीण की हत्या करने की वारदात में शामिल नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। मुखबीर के शक में ग्रामीण की हत्या करने वाले नक्सलियों के जनताना सरकार सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में सक्रिय एक नक्सली रामा तेलम निवासी तेलीपेंटा को कुटरू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस मिली जानकारी के अनुसार कुटरू थाना पुलिस की टीम ने तेलीपेंटा से रामा तेलम पिता कैया तेलम उम्र 38 वर्ष थाना कुटरू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली 14 मार्च 2024 को ग्राम पेठा में एक ग्रामीण का मुखबिरी के शक में हत्या करने की वारदात में शामिल था। उक्त नक्सली पर बीजापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम उद्धोषित है। कुटरू थाना में कार्यवाही उपरांत आज बुधावार को न्ययालय के समक्ष पेश किया गया हैं।










