निर्माणाधीन केनाल की दीवार में दबने से 2 मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

कोंडागांव। जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के अंर्तगत खालेमुरवेंड में झारखंड के 2 मजदूरों की निर्माणाधीन केनाल की दीवार में दबने से दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बारिश से बचने के लिए मजदूर निर्माणाधीन केनाल की दीवार की आड़ लेकर बैठे हुए थे। इसी दौरान दीवार ढहने से मजदूर राजेश इक्का और सोनू कोयारी की मौके पर ही मौत हे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा कर मामले को जांच में लिया। केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने कहा कि मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि मजदूरों के परिजनों को घटना की सूचन दे दी गई है। विदित हो कि कोंडागांव जल संसाधन विभाग निर्माण कार्य करा रहा था, जिसका ठेका अंबिकापुर के पंकज नाम के व्यक्ति को मिला है। ठेकेदार ने झारखंड के मजदूरों को काम में रखा था। मजदूरों को झारखंड के गुमला से लाया था, जो पिछले कई दिनों से मजदूरी कर रहे थे।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता खिलेश्वर साहू ने बताया कि ठेकेदार पंकज को कहा गया है कि मृत मजदूरों के परिवारों को तत्काल 2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए हैं। कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि केनाल की दीवार गिरने मजदूरों की मौत हुई है। जिसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है, केनाल की दीवार के निमार्ण की गुणवत्ता में कमी तो नहीं रही, जिससे हादसा हो गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।










