राजपुर थाने में पदस्थ 6 पुलिस कर्मी निलंबित

बलरामपुर। थाना राजपुर के सामने मेन रोड में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान थाना राजपुर में पदस्थ सउनि प्रकाश तिर्की, प्र.आर.क्र.268 कलेश पैकरा, प्र.आर.क्र.835 शिवलाल कुजूर, आर.क.773 नरेश तिर्की, आर.क्र.856 राकेश टोप्पो, आर.चा.क.966 अजय टोप्पो द्वारा घोर लापरवाही बरतने की सूचना प्राप्त होने पर अधिकारी/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बलरामपुर में सम्बद्ध कर दिया गया है। निलंबित अधि. कर्मचारियों को निलंबन अवधि में नियमानुसार गुजारा भत्ता की पात्रता होगी। बताया गया कि 12 जून को थाना राजपुर के सामने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान एसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मियों ने घोर लापरवाही बरती।










