एसीबी और ईओडब्ल्यू ने तहसीलदार लखेश्वर के निवास के साथ 20 स्थानों में मारा छापा

बिलासपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट में हुए करोड़ों रुपये के मुआवजा घोटाले मामले में डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने बिलासपुर के सरिता विहार स्थित तहसीलदार लखेश्वर राम के निवास पर छापा मारा जहां तहसीलदार राम के घर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके अलावा टीम ने 20 अन्य स्थानों में छापे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर से विशाखापट्टनम तक बनने वाले भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण में बड़ा घोटाला सामने आया है। जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर मुआवजा राशि में लगभग 44 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया। इस मामले में अभनपुर के तत्कालीन एसडीएम, दो तहसीलदार और तीन पटवारियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। लखेश्वर राम उस समय अभनपुर में अतिरिक्त तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे और मुआवजा वितरण प्रक्रिया में शामिल रहे। इसी आधार पर उनके विरुद्ध जांच हो रही है। प्रदेशभर में आज एसीबी ने करीब 20 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है।
इनके यहाँ भी चल रही जाँच
विजय जैन
हरमीत सिंह
मनजीत सिंह
आशीष दास
उमा तिवारी
केदार तिवारी
रोशन वर्मा
स्स्रद्व निर्भय साहू
तहसीलदार शशिकांत कुर्रे
नायब तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण
पटवारी जितेंद्र साहू
दिनेश पटेल
लेखराम देवांगन
इन्हें पूर्व में किया गया है निलंबित
भारतमाला प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार के मामले में शासन ने तत्कालीन स्स्रद्व निर्भय साहू, तहसीलदार शशिकांत कुर्रे, नायब तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण, पटवारी जितेंद्र साहू, दिनेश पटेल और लेखराम देवांगन को निलंबित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *