फेंसिंग व नेटबॉल में छग को मिला कांस्य पदक

रायपुर। छत्तीसगढ़ फेंसिंग महिला टीम का सफर आज कांस्य पदक के साथ समाप्त हुआ। आज एपी टीम एवं फॉयल टीम इवेंट के मुकाबले हुए जिसमें पहले खेल गए मुकाबले में पहले पांच राउंड के मुकाबले में छत्तीसगढ़ की महिला एपी टीम ने मणिपुर से बढ़त बनाया था, एक समय में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने 7 अंकों की बढ़त बना रखी थी लेकिन 8 वे राउंड में परिस्थितियों में अंतर के कारण खिलाड़ी बढ़त बनाए रखने में असफल रह गए और 45-36 से मुकाबला हारकर पदक खो बैठे।
फॉयल महिला टीम का मुकाबला क्वार्टर फायनल में असम की टीम से हुआ जिसे आसानी से छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 45 -17 से सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला हरियाणा की टीम से खेला गया। हरियाणा की टीम हर तरफ से मजबूत दिखाई दी उसने प्रारंभ से ही छत्तीसगढ़ की टीम पर विजय बढ़त बनाई रखी हालांकि छत्तीसगढ़ की महिला फेंसर ने अपना दावा मजबूत करने कोई कसर नहीं रखी पर जीत का सफर तय नहीं कर पाएं। 9 वे राउंड में 28-45 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी फॉयल इवेंट में दिव्यांशु नेताम (भिलाई, जिला दुर्ग), दीपांशी नेताम (भिलाई, जिला दुर्ग), माया साहू (दुर्ग जिला) एवं भारती साहू (दुर्ग जिला) टीम कोच जॉनसन सोलोमन,मोहनीश वर्मा एवं टीम मैनेजर अखिलेश दुबे।
देहरादून में आयोजित मिक्स पुरुष एवं महिला नेटबॉल इवेंट का कांस्य पदक के लिए छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना के मध्य मैच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने 31-31 अंक हासिल किया जिसके कारण छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना को संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *