86वीं इंटर स्टेट जुनियर व यूथ नेशनल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित

रायपुर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ एवं गुजरात स्टेट टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में बड़ोदा टेबल टेनिस संघ द्वारा वडोदरा में 03 से 11 जनवरी 2025 तक “86वीं इंटर स्टेट जुनियर एवं यूथ नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024” आयोजित की जा रही है जिसमें 3 से 6 जनवरी तक जुनियर बालिका (एकल/युगल) एवं यूथ बालिका (टीम/एकल/युगल) वर्ग तथा 8 से 11 जनवरी तक जुनियर बालक (एकल/युगल) एवं यूथ बालक (टीम/एकल/युगल) वर्ग की प्रतियोगिता होगी उक्त प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के जुनियर एवं यूथ (बालक एवं बालिका) टीम की घोषणा की गयी। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष विनय बैसवाड़े ने दी।
इस अवसर पर कनाडा के मास्टर्स बैडमिंटन खिलाड़ी एवं राज्य के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी श्री राहुल ताम्रकार, संघ पदाधिकारी श्री विनय बैसवाड़े, श्री प्रणय नंद मजुमदार, श्री प्रवीण निरापुरे सहित सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कि जुनियर एवं यूथ बालिका टीम आज 01 जनवरी को रवाना हुयी तथा जुनियर एवं यूथ बालक टीम 6 जनवरी को रवाना होगी। टीम के कोच श्री मो. मीराज (रायपुर) हैं एवं मेनेजर श्रीमती अपर्णा पांडे (रायपुर) है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए राष्ट्रीय अंपायर श्री मून मजुमदार (बिलासपुर) को चुना गया है।
टीम इस प्रकार है:-
यूथ बालक (अंडर-19) :- अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), विशाल डेकाटे (रायपुर), अमन वर्मा (दुर्ग), सिद्धा धुपर (रायपुर)।
यूथ बालिका (अंडर-19) :- सुष्मिता सोम (बिलासपुर), अदिति खुंटिया (बिलासपुर), आहना सिंह (रायपुर), समाया पांडे (रायपुर)।
जुनियर बालक (अंडर-17) :- अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), सिद्धा धुपर (रायपुर), यशवंत डेकाटे (रायपुर), दीक्षांत कुमार जांगड़े (बिलासपुर)।
जुनियर बालिका (अंडर-17) :- समाया पांडे (रायपुर), चारवी मढरिया (दुर्ग), लावण्या पांडे (रायपुर), आहना सिंह (रायपुर)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *